जेएनवी गंगरकोट में रैगिंग के मामले में पांच विद्यार्थियों पर की कार्यवाई, पांचों को भेजा घर
गरमपानी: जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट (सुयालबाड़ी) में जूनियर छात्रों को अनुशासन सिखाने के नाम पर रैकिंग का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। आरोप थे कि सीनियर छात्र जूनियर्स को अनुशासन सिखाने के नाम पर तमाम अन्य कार्य करा रहे है।
वहीं मामला सामने आने के बाद आनन-फानन में मामले में जांच बैठा दी गई। लखनऊ संभाग के असिस्टेंट कमिश्नर पीआर प्रसाद राव भी बीते 17 मार्च को विद्यालय पहुंचे। अभिभावकों को भी विद्यालय बुलाया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य, असिस्टेंट कमिश्नर तथा उप प्रधानाचार्य की टीम ने अभिभावकों के सामने करीब चालीस से ज्यादा विद्यार्थीयों की काउंसलिंग की। बाद में आरोपों से घिरे 40 में से करीब 12 विद्यार्थियों के नाम सामने आए।
जिसके बाद रिपोर्ट लेकर असिस्टेंट कमिश्नर लखनऊ के लिए रवाना हो गए। वहीं फैसला लखनऊ संभाग की अनुशासन समिति पर छोड़ दिया गया।
जिसके चलते लखनऊ संभाग की अनुशासन समिति ने दसवीं तथा बारहवीं कक्षा के पांच छात्रों पर कार्रवाई की है। विद्यालय प्रबंधन के अनुसार सभी पांचों छात्रों को घर भेज दिया गया है। वहीं दो छात्र अभिभावकों के साथ ही विद्यालय पहुंचकर परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे और अभिभावकों के साथ ही वापस घर चले जायेंगे जबकि तीन छात्रों का निलंबन किया गया है।
वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य राज सिंह के अनुसार अभी कुछ और विद्यार्थियों पर फैसला होना है। फैसला लखनऊ संभाग की अनुशासन समिति ही करेगी।