भीमताल। कुमाउं की सबसे गहरी झील नौकुचियाताल झील में बीते कई सालों से ऑक्सीजन प्लांट बंद पड़ा था जिसको लेकर शहर के पर्यटन व्यवसाय एवं जागरूक स्थानीय युवा काफी चिंतित थे, नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र ब्रजवासी ने प्लांट को पुनः खुलवाने हेतु काफी प्रयत्न किए जिसके परिणामस्वरूप आखिरकार मंगलवार शाम से प्लांट चालू हो गया है, एरिएशन प्लान्ट शुरू होने से फिर से झील का पानी पारदर्शी हो जाएगा एवं जलीय जीवों को भरपूर ऑक्सीजन मिलेगी साथ ही इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत और प्राधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय का आभार व्यक्त किया है।