भीमताल। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी पूरन बृजवासी ने कहा है कि झीलों के शहर भीमताल कुमाउं राज मार्ग पर सदियों से बहने वाला जल स्रोत बीते साल अप्रैल माह से अचानक धीरे-धीरे सूख चुका है, जिसके सूखने के कारण पता करने पर जल संस्थान, सिंचाई विभाग, वन विभाग, प्राधिकरण विभाग, नगर पंचायत एवं जिला प्रशासन के अधिकारी मौन बैठे हैं, जबकि ये जल स्रोत भीमताल झील को रीचार्ज करने का मुख्य स्रोत था, इसके सूखने से नगर वासी चिंतित हैं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने जीवन काल में पहली बार ये स्रोत सूखा देखा, इस जल स्रोत के सूखने से आस-पास के इलाके में पानी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है।
भीमताल में प्राकृतिक जल स्रोत सूखने की कगार पर
By
Posted on