जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल के तत्वाधान में संचालित स्वीप नैनीताल के सदस्यों की एक वेबीनार आज आयोजित की गई जिसमें आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के अवसर पर विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही गई।
जिला स्वीप कोऑर्डिनेटर सुरेश अधिकारी ने स्वीप टीम के समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि, आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रत्येक शिक्षण संस्थान से लेकर ग्रामीण अंचल तक तथा ईएलसी एवं चुनाव पाठशाला के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिनमें कविता, गीत, निबंध, पोस्टर, स्लोगन, फिल्म प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है।
प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी तथा नोडल अधिकारी स्वीप/ मुख्य विकास अधिकारी,नैनीताल द्वारा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला समाज कल्याण अधिकारी,नैनीताल दीपांकर घिल्डियाल के द्वारा दिव्यांग आश्रम के द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस आयोजित करने की बात कही।
जिला स्वीप सदस्य गौरी शंकर काण्डपाल ने कहा कि, राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आयोजित की जाने वाली प्रत्येक गतिविधि का डॉक्यूमेंटेशन, फोटोग्राफ एवं वीडियो बनाकर जिला स्तर पर प्रेषित किया जाए।
एनएसएस समन्वयक ललित मोहन पांडे के द्वारा जनपद के समस्त केंपस एम्बेसडर से राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों को संपादित करने का आवाहन किया।
इस अवसर पर उपस्थित समस्त कैंपस एंबेसडर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर के द्वारा अपने विचार रखे तथा अपने-अपने शिक्षण संस्थान एवं समाज के बीच में जाकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित गतिविधियों को संपादित करने की बात कही।