कुमाऊँ

राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने मल्लीताल से तल्लीताल तक किया पथ संचलन

नैनीताल। राष्ट्र को संगठित व व्यक्ति निर्माण की शाखा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नव वर्ष के मौके पर नगर के मल्लीताल स्थित डीएसए मैदान से मल्लीताल बाजार मॉल रोड होते हुए तल्लीताल धर्मशाला तक पथ संचलन किया। रविवार को स्वयंसेवकों द्वारा डीएसए मैदान में एकत्र होकर अभ्यास किया प्रांत प्रचारक शैलेंद्र चौहान नगर संयोजक द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जिसके बाद मुख्य वक्ता शैलेंद्र चौहान द्वारा स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि अपनी संस्कृति को बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों को संघ से जोड़ना होगा। जिसके बाद करीब 150 स्वयंसेवको द्वारा भारत माता की जयघोष करते हुए मल्लीताल बड़ा बाजार से मॉल रोड,तल्लीताल धर्मशाला तक पथ संचलन किया।आगे पढ़ें

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट

इस दौरान उमेश बिष्ट,चंदन बिष्ट,नवीन भट्ट, निवर्तमान भवाली नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा,निवर्तमान सभासद मोहन नेगी,भास्कर,राजेंद्र बिष्ट,धर्मेंद्र शर्मा,दीपक मेलकानी,दीपक रावत,मोहित रौतेला भास्कर मर्तोलिया,गोपाल रावत,मोहित साह,कुंदन बिष्ट,पान सिंह,पंकज भट्ट आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page