उत्तराखंड हेरिटेज मीडिया व सेनगुइन वी केअर सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस के अवसर पर गुरूवार को राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव इंदुकुमार पाण्डे ने किया। इस दौरान अध्यक्षीय संबोधन में इंदुकुमार पाण्डे ने मानव जाति के विकास क्रम में लोक सेवा की महत्त्वता व परिवर्तन पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
वहीं डॉ.मनोज पंत, सीईओ सीजीजीपीपी, उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में सिविल सेवा की भूमिका पर चर्चा की।
इस दौरान हरि चंद्र सेमवाल, सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए इंदु कुमार पाण्डेय व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। गोष्ठी में विभिन्न विद्यालयों के 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया व वक्ताओं ने बच्चों की जिज्ञासाओं पर अपने विचार रखे।
राष्ट्रीय लोक सेवा दिवस पर राष्ट्रीय गोष्ठी का आयोजन
By
Posted on