नैनीताल/ रामगढ़। खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी के निर्देशों पर मंगलवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ला रामगढ़ और आंगनबाड़ी केंद्र में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बालवटिका कक्षा का शुभारंभ कर बच्चों को सरकार द्वारा अभ्यास पुस्तिकाएं, लेखन सामग्री इत्यादि वितरित की गयी।
भाजपा मंडल अध्यक्ष रामगढ़ कुंदन सिंह चिलवाल ने बताया कि अब बच्चों की शिक्षाएं प्री प्राइमरी से शुरू होंगी। इसी प्री प्राइमरी बाल_वाटिका का नाम दिया गया है। बाल वाटिका का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बच्चों को विभिन्न गतिविधियों व खेलों के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार करना है, और उनमें अच्छी आदतों का विकास करना है। विभिन्न विकासखंडों में बाल वाटिका की शुरुआत से उत्तराखंड आज राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का प्रथम राज्य बन गया हैं।