राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत में बीए की छात्रा कविता तिवारी लगातार बढ़ रहे नशे के खिलाफ अपनी कविता के जरिये लोगो को जागरूक कर रही है। आगे पढ़ें कविता……
युवा पीढ़ी का यह संदेश,नशा मुक्त हो अपना प्रदेश।आओ सभी अलख जगाए,नशे की लत को दूर भगाएं।नशे को दूर भगाना है,देश को समृद्ध बनाना है। नशे से रहो दूर,सुख पाओ भरपूर।तंबाकू शराब का मत करो प्रयोग,इनसे होते गंभीर रोग।नशे को दूर भगाएंगे,स्वस्थ भारत बनाएंगे।जागेंगे और जगाएंगे,नशा मुक्त देश बनाएंगे।नशे की लत बहुत खराब,बीड़ी तंबाकू या हो शराब।नशे की लत को छोड़ दो,सुखी जीवन से नाता जोड़ लो।जन-जन को जगाना है,नशाखोरी को दूर भगाना है।युवा पीढ़ी करे पुकार,मदिरापान है बेकार।।
आओ सभी कदम बढ़ाए
नशा मुक्ति अभियान सफल बनाए।।