कुमाऊँ

नारायण नगर के लोगो ने प्रशासन पर जबरदस्ती प्लांट लगाने का लगाया आरोप एससी आयोग आया आगे

प्रस्ताव को दुबारा बोर्ड बैठक में रखने को कहा….

लोगो से आंदोलन समाप्त करने का किया अनुरोध…नैनीताल। नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में बीते 17 दिनों से धरने पर बैठे नगर वासियो ने अब  एससी आयोग में शिकायत दर्ज कराई कि प्रशासन द्वारा जबरदस्ती ऐसी बाहुल्य क्षेत्र नारायण नगर में कूड़ा निस्तारण प्लांट लगाया जा रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को नगर पालिका सभागार में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा ने आंदोलनकारियों तथा नगर पालिका के साथ बैठक ली। इस दौरान नारायण नगर के लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर पीसी गोरखा का स्वागत किया।

मंगलवार को पालिका सभागार में अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पीसी गोरखा नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी,एसडीएम राहुल साह,अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल व कूड़ा निस्तारण प्लांट के विरोध में बैठे सभासद भगवत रावत तथा आंदोलनकारियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें। सभासद भगवत रावत ने कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट नारायण नगर की जगह कहीं और लगाया जाए, कहा कि कूड़ा निस्तारण प्लांट आबादी वाले क्षेत्र में लगाया जा रहा है,जिससे कि यहां के जल स्रोत भी प्रभावित होंगे साथ ही अन्य दुश्वारियो से भी लोगों को जूझना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें 👉  आदेश जारी 17 तक चलेगा मेला 19 तक करना होगा परिसर को पूरा खाली अन्यथा दो लाख का जुर्माना

वही पीसी गोरखा ने कहा कि आयोग के पास शिकायत आई थी कि प्रशासन द्वारा एससी बाहुल्य क्षेत्र नारायण नगर में जबरदस्ती कूड़ा प्लांट लगाया जा रहा है। जिस संबंध में नगर पालिका व नगर के लोगों के बीच बैठक ली।

गोरखा ने एसडीएम राहुल साह को निर्देश दिए कि नारायण नगर में जाकर लोगो को प्लांट की जानकारी दी जाए जिससे कि लोगो का भृम दूर हो सके।और अगर तब भी लोग प्लांट के लिए राजी नही होते है,तो कोई और रास्ता निकाला जाए।और उन्होंने तब तक लोगो से आंदोलन समाप्त करने का भी अनुरोध किया है। साथ ही उन्होंने नगर पालिका से भी दुबारा इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाए।

बता दे कि पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी पहले भी लोगो से जब तक कोई ठोस निर्णय नही होगा तब तक प्लांट नहीं लगाए जाने का आश्वासन देकर आंदोलन समाप्त करने का अनुरोध कर चुके हैं,लेकिन उसके बावजूद लोग बीते 17 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं।

इस दौरान सभासद मनोज जगाती,मोहन नेगी,गजाला कमाल,निर्मला चंद्रा,रेखा आर्य,ग्राम प्रधान मनमोहन कनवाल आदि मौजूद रहे।

To Top

You cannot copy content of this page