नैनीताल। नगरपालिका द्वारा कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के नैनो साइंस और टैक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रो नंदगोपाल साहू को स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद नगर पालिका के सभासदो द्वारा इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
सोमवार को नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि नगर पालिका द्वारा साहू को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने का वे विरोध करते है।और इस को लेकर कुमांउ कमिश्नर को भी ज्ञापन सौपा जाएगा। उंन्होने कहा कि ब्रांड एम्बेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जो जमीनी स्तर में काम करता हो।
वही ईओ अशोक कुमार बर्मा ने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में जैसे अपशिष्ट से ग्राफीन बनाना, पोलीभर / पायरोलाईसिस के क्षेत्र में सराहनीय प्रो साहू की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर पालिका ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सहमति प्रदान की है। प्रो साहू ने कचरे के प्लास्टिक से ग्राफीन बनाने की महत्वपूर्ण खोज की है और पेटेंट भी हासिल किया है।
विरोध करने वालों में सभासद गजाला कमाल, सभासद मोहन नेगी,सभासद कैलास रौतेला,सभासद दया सुयाल मौजूद है।