क्राइम

नंदगोपाल साहू को नगर पालिका द्वारा ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने पर सभासदों ने किया विरोध


नैनीताल। नगरपालिका द्वारा कुमाऊं विवि डीएसबी परिसर के नैनो साइंस और टैक्नोलॉजी सेंटर के प्रभारी प्रो नंदगोपाल साहू को स्वच्छता सर्वेक्षण का ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने के बाद नगर पालिका के सभासदो द्वारा इसका विरोध करना शुरू कर दिया है।
सोमवार को नगर पालिका सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि नगर पालिका द्वारा साहू को ब्रांड एम्बेसडर बनाए जाने का वे विरोध करते है।और इस को लेकर कुमांउ कमिश्नर को भी ज्ञापन सौपा जाएगा। उंन्होने कहा कि ब्रांड एम्बेसडर ऐसे व्यक्ति को बनाना चाहिए जो जमीनी स्तर में काम करता हो।
वही ईओ अशोक कुमार बर्मा ने बताया कि अपशिष्ट प्रबंधन क्षेत्र में जैसे अपशिष्ट से ग्राफीन बनाना, पोलीभर / पायरोलाईसिस के क्षेत्र में सराहनीय प्रो साहू की ओर से सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसको देखते हुए नगर पालिका ने स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर बनाने पर सहमति प्रदान की है। प्रो साहू ने कचरे के प्लास्टिक से ग्राफीन बनाने की महत्वपूर्ण खोज की है और पेटेंट भी हासिल किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद

विरोध करने वालों में सभासद गजाला कमाल, सभासद मोहन नेगी,सभासद कैलास रौतेला,सभासद दया सुयाल मौजूद है।

To Top

You cannot copy content of this page