नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव में दुकान निर्माण, झूला, प्रकाश व्यवस्था और गेट निर्माण की टेंडर प्रक्रिया आयोजित की गई। पालिका में प्रशासक केएन गोस्वामी,मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा,ईओ पूजा चंद्रा व ऐई के नेतृत्व में शनिवार दोपहर बाद शुरू की गई टेंडर प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। जिसके बावजूद झूला और दुकान निर्माण टेंडर की फाइनेंशियल बिट नहीं खोली जा सकी। महज प्रकाश व्यवस्था को लेकर टेंडर प्रक्रिया पूरी हो सकी। नंदा देवी महोत्सव में झूला व दुकान निर्माण, प्रकाश व्यवस्था और पंडाल व गेट निर्माण को लेकर पालिका की ओर से तीन अलग अलग टेंडर आयोजित किये गए थे। शनिवार को टेंडर खोलने की तिथि तय की गई थी। अपराह्न करीब तीन बजे से टेंडर समिति में शामिल प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश राणा व अन्य समिति सदस्यों की मौजूदगी में टेंडर खोले गए। प्रकाश व्यववस्था के लिए विजय डीजे व लाइट हाउस, भारत टेंट हाउस और साई लाइट हाउस तीन लोगों ने आवेदन किया था। जिसमे से दो आवेदक तकनीकि बिट में ही बाहर हो गए। एक मात्र शेष साई लाइट हाउस की फाइनेंशियल बिट खोलने पर टेंडर राशि पालिका की ओर से निर्धारित बेस राशि से अधिक निकली। मगर शर्तो में राशि मे कटौती का प्रावधान होने के बाद 5 लाख 40 हजार में टेंडर साई लाइट हाउस के नाम कर दिया गया। वहीं गेट व पंडाल निर्माण को आये तीन आवेदन में दो ही टेक्निकल बिट को पास कर सके। मगर इन दोनों की टेंडर राशि पालिका की बेस राशि से अधिक होने के कारण सोमवार को इसमें निर्णय लिया जाना है।आगे पढ़ें….
झूला और दुकान निर्माण को लेकर पांच लोगों ने आवेदन किया था। जिनके तकनीकि बिट में दस्तावेजो की जांच के दौरान कई आपत्तियां आने के कारण टेंडर प्रक्रिया में देरी होती गयी। रात करीब दस बजे तक समिति प्रक्रिया में जुटी रही। प्रशासक ने बताया कि झूला व दुकान निर्माण के लिए वंदना अग्निहोत्री, ठाकुर जी इंटरप्राइजेज और रमेश सजवाण के आवेदन टेक्निकल बिट में पास हुए है। जबकि शिवशक्ति इंटरप्राइजेज और आबिद इलेक्ट्रिकल का आवेदन निरस्त कर दिया गया। बताया कि तीनों की आवेदकों की फाइनेंशियल बिट सोमवार को खोली जाएगी।इस दौरान ठेकेदारों द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप प्रत्यारोप भी लगाए गए जिसके चलते प्रक्रिया देर रात तक चली आखिरकार कमेटी ने अपना फैसला लिया।इस दौरान कार्यालय अधीक्षक शिवराज नेगी,हरीश मेलकानी आदि मौजूद रहे।