नैनीताल। 8 से 15 सितंबर तक आयोजित नंदा देवी महोत्सव के तहत डीएसए मैदान में मेले का आयोजन भी चल रहा है।पहले ही समय की कमी के चलते मेला अष्टमो से शुरू हुआ था।जबकि अमूमन महोत्सव के उद्धाटन के दिन से ही मेला भी शुरू हो जाता है।वही अब मेले के ठेकेदार सहित दुकानदारो व झूले वालो को बारिश की दोहरी मार झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।गुरुवार को सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मेला परिसर में सन्नाटा पसरा रहा।जिससे दुकानदारो व झूले वालो को नुकसान का डर सताने लगा है।ऐसे में मेले का ठेकेदार ठाकुर जी इंटरप्राइजेस का मानवीय चेहरा देख सभी दुकानदार भावुक हो गए।ठेकदार भारी बारिश के बीच सुबह से देर रात तक दुकानदारो का हाल चाल पूछते नजर आए और किसी भी समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।जिसपर दुकानदार ठेकदार की प्रशंसा करते नजर आए। दुकानदारों का कहना है की पहली बार किसी मेले में ठेकेदार का इतना समर्थन देखकर काफी अच्छा लगा है।वही झूला संचालक ने लोगो से अनुरोध किया है कि ऐसी स्थिति में पास का इस्तेमाल नही करी अन्यथा उनको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।आगे पढ़ें क्या कहा ठेकदार ने……
ठाकुर जी इंटरप्राइजेस के प्रदीप बोरा व जितेंद्र पांडे जीनू ने कहा कि बारिश के चलते दुकानदारो का हाल चाल जाना गया।और बारिश से बचने के लिए पूरी व्यवस्था की गई है।कहा कि गुरुवार को पूरे दिन बारिश के चलते दुकानदारो व झूले वालो की बोनी तक नही हो पाई और शुक्रवार को भी भारी बारिश बताई गई है ऐसे में सभी को भारी नुकसान उठाना पड़ा सकता है इसलिए हमारा प्रशासन से अनुरोध है कि मेले को कम स कम तीन दिन तक आगे बढ़ाए जाए।