नैनीताल। आज से 120वां नंदा देवी महोत्सव का श्रीगणेश होने जा रहा है। दोपहर 2 बजे श्री राम सेवक सभा प्रांगण में केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट द्वारा मेले का शुभारंभ किया जाएगा जिसके बाद शाम को करीब एक दर्जन लोगों का दल कदली वृक्ष के लिए ज्योलिकोट को रवाना होगा।
तैयारियों का जायजा लेने के लिए गुरुवार को एसडीएम राहुल साह ने डीएसए मैदान में मेला परिसर का निरीक्षण कर नगर पालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसडीएम ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार बर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि मेला परिसर में पीने के पानी की व शौचालय की उचित व्यवस्था की जाए, साथ ही सभी दुकानदारों का सत्यापन होना अनिवार्य है,अगर कोई दुकानदार बिना सत्यापन के पाया जाता है,तो उस पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि खाने पीने की वस्तु बेचने वाले दुकानदारों के खाद्य पदार्थों की रोजाना जांच होगी,और झूले तथा मौत का कुआं में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा तथा झूलों का संचालन रात 8 बजे तक ही होगा।
एसडीएम ने नगर पालिका को सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश देते हुए कहा है कि मेला परिसर में जगह जगह कूड़ेदान लगाए जाएं और सफाईकर्मियों की नियुक्ति की जाए।
बीते दो दिन से हो रही बारिश ने मेले के दुकानदारों की चिंता बड़ा दी है।दुकानदारो का कहना है कि दो वर्षों बाद हो रहे मेले में इस बार अच्छा काम होने की उम्मीद लगाई जा रही है।लेकिन लगातार बारिश ने चिंता बड़ा दी है।उनका कहना है कि अगर ऐसे ही बारिश होती रही तो उन लोगो को नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
निरीक्षण के दौरान सीओ विभा दीक्षित,तहसीलदार नवाजिश खलीक,सुनील खोलिया,शिवराज नेगी,हिमांशु चंद्रा आदि मौजूद रहे।