


नैनीताल। सरोवर नगरी में हमेशा से ही सभी धर्मों के बीच अटूट प्रेम देखने को मिलता है।बीते 8 सितंबर से आयोजित नंदा देवी महोत्सव का रविवार को नगत में डोला भृमण के दौरान मुस्लिम शिया समुदाय के लोगो ने तल्लीताल में श्रद्धालुओं को पानी की बोतलें वितरित की।बात दे कि ये लोग बीते 8 वर्षों से हर वर्ष श्रद्धालुओं की सेवा करते है। इस दौरान नगर पालिका कर्मी जफर अली,अकबर अली,अनवर रजा,सलमान जाफरी,रजब अली,रवि कुमार,कुमैल ज़ैदी,इमरान खान साहेब अली, मिशन खान,फरहान खान,आयत अली आदि मौजूद रहे।












लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
