धर्म-संस्कृति

नंदा देवी महोत्सव: सुंदरकांड,नंदा चालीसा का हुआ पाठ,नैनीझील में किया गया दीपदान 

नैनीताल। नंदा देवी महोत्सव के तहत मंगलवार को नयना देवी मंदिर परिसर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान हुए। पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने 6 बजे मां भगवती पूजन दोपहर एक बजे सुंदरकांड और नंदा चालीसा का पाठ किया। शाम 5 बजे पंच आरती व प्रसाद वितरण और 7 बजे नैनीझील में दीपदान किया गया। इसके बाद रात 9 बजे महा भगवती पूजन के साथ 12 बजे देवी भोग लगाया गया।

दशमी के मौके पर मंगलवार को सुबह से देर रात तक सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मां नंदा सुनंदा के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। डीएसए मैदान में आयोजित मेले का लोगों ने आनंद लिया। रविवार व सोमवार को हुई बारिश के चलते लोग मेले का आनंद नहीं ले पाए थे और दुकानदार भी निराश थे, लेकिन मंगलवार को दिन भर धूप खिली रही, जिसके चलते लोगों ने मेले का लुत्फ लिया और जमकर खरीदारी की।

यह भी पढ़ें 👉  मंगलवार से पितृपक्ष प्रारंभ दो अक्टूबर कृष्ण पक्ष की अमावस्या को विसर्जन:ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी

आज होगी मां नंदा-सुनंदा की विदाई।

आज यानि की बुधवार को एकादशी के मौके पर नयना देवी मंदिर परिसर में सुबह 6 से 9 बजे तक महा भगवती पूजन तथा दोपहर 12 बजे देवी भोग लगाया जाएगा। एक बजे मां नंदा सुनंदा की नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शाम 6 बजे ठंडी सड़क के समीप मां नंदा सुनंदा की मूर्ति का विसर्जन कर उन्हें भावपूर्ण विदाई दी जाएगी।

To Top

You cannot copy content of this page