नैनीताल। श्री नंदा देवी महोत्सव-2022 के उपलक्ष्य में 4 से 7 सितंबर तक उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से मेले में विधिक जागरूकता स्टॉल लगाया गया था। कार्यपालक अध्यक्ष न्याय मूर्ति संजय कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार इसके माध्यम से महिलाओं और आम नागरिकों को कानूनी पुस्तकों और डॉक्यूमेंट्री के जरिए उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। 1500 लोगों को पैनल अधिवक्ता के माध्यम से निशुल्क विधिक परामर्श दिया गया।
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव आरके खुल्बे ने बताया कि 5 सितंबर को उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से महोत्सव में एक निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें कक्षा 6 से कक्षा 8, कक्षा 9 से कक्षा 12 तक का एक ग्रुप बनाया गया था। प्रत्येक ग्रुप के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयनित विजेताओं को 6 सितंबर को मुख्य न्यायमूर्ति, उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय विपिन सांघी, प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष संजय कुमार मिश्रा ने पुरस्कृत किया। इसके अलावा 6 सितंबर को 10 दिव्यांगजनों को व्हीलचेयर व 6 दिव्यांगजनों को बैसाखी निशुल्क वितरित की गई। जागरूकता स्टॉल के माध्यम से आमजन को निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता उपलब्ध कराई गई।
ये रहे निबंध प्रतियोगिता के विजेता
उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के विशेष कार्याधकारी सैयद गुफरान ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में कक्षा- 6 से कक्षा 8 तक के वर्ग में नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय की प्रियांशी पहले, आरती आर्या दूसरे और मोहन लाल साह बालिका विद्या मंदिर की प्रज्ञा चौधरी तीसरे स्थान पर रहीं। कक्षा 9 से 12 तक के वर्ग भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय की दीपिका बहुखण्डी पहले, नरेंद्र अजय साह जगाती सरस्वती विद्या मंदिर के मो. सरफराज दूसरे, भारतीय शहीद सैनिक विद्यायल के दीपांशु जोशी तीसरे स्थान पर रहे।