कुमाऊँ

नंदा देवी महोत्सव:सीसीटीवी रखेगा अराजक तत्वों पर नजर अतिरिक्त फोर्स रहेगी मौजूद:एसएसपी पंकज भट्ट

नैनीताल। एक से सात सितंबर तक होने वाले मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकार दी है। उन्होंने बताया कि मेले में सुरक्षा व यातायात को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। वहीं रुसी बाईपास पर पुलिस चौकियां फिर से एक्टिव की जाएंगी। सुरक्षा के लिए मेले परिसर में दो सीओ, 4 एसआई, 12 एलएसआई और सौ कांस्टेबल की तैनाती की जाएगी। जिनकी मॉनीटरिंग के लिए डॉ. एसपी क्राइम जगदीश चंद्र को मेला प्रभारी बनाया गया है।

पुलिस लाइन सभागार में बुधवार तो आयोजित पत्रकार वार्ता में एसएसपी भट्ट ने बताया कि कोरोना काल के दो साल के बाद नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के होने की उम्मीद है। इसके लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए वाहनों का दबाव अधिक होने पर रूसी बाईपास से शटल सेवा के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा। कालाढूंगी मार्ग से आने वाले लोगों को नारायण नगर और भवाली से आने वाले लोगों को पाईंस क्षेत्र में रोका जाएगा। महिलाओं और बुजुर्गों की मदद के लिए महिला पुलिस मौजूद रहेगी। सादी वर्दी में पुलिस जवान जगह-जगह ड्यूटी करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  अधोडा के ग्रामीणों की फजीहत पीएमजीएसवाई नही ले रहा सुध:डॉ.हरीश बिष्ट
To Top

You cannot copy content of this page