धर्म-संस्कृति

नंदा अष्टमी सरोवर नगरी डूबी मां नंदा-सुनंदा की भक्ति में:देखे लाइव फ़ोटो और वीडियो

नैनीताल।रामसेवक सभा द्वारा आयोजित 121वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव के तहत शनिवार को नंदा अष्टमी के मौके पर सुबह ब्रह्म मुहर्त के दौरान मूर्तियों में प्राण प्रतिष्ठा के बाद भक्तों के दर्शनों के लिए रख दिया गया।जिसके बाद सुबह चार बजे से ही भक्तों ने लंबी कतारों में खड़े होकर मां नंदा-सुनंदा के दर्शन किए,इस दौरान निकासी द्वार पर भक्तों को प्रसाद के तौर पर मां नंदा-सुनंदा की कलेंडर वितरित किए गए।

यह भी पढ़ें 👉  दीपक गोस्वामी की नियुक्ति ईओ नगर पालिका नैनीताल
मॉ नंदा सुनंदा
जय मॉ नंदा सुनंदा
दर्शन को भक्तों की कतार
To Top

You cannot copy content of this page