कुमाऊँ

नैनीताल चिड़ियाघर शटलसेवा का टेंडर 40 लाख में हुआ मून टूर एंड ट्रेवल्स का


नैनीताल। नगर पालिका में जू शटल सेवा का टेंडर आयोजित किया गया। जोकि 40 लाख में मून टूर एंड ट्रैवल्स के नाम रहा। पालिका की ओर से चौथी बार टेंडर आयोजित किया गया था।बता दे कि बीते माह नगर पालिका की ओर से जू शटल सेवा का टेंडर आमंत्रित किया गया था। पालिका ने जू के किराये को बढ़ाकर 70 रुपये करने के साथ ही टेंडर का बेस अमाउंट भी बढ़ाकर 45 लाख रखा था। मगर तीन बाद टेंडर आमंत्रित करने के बावजूद टेंडर को कोई आवेदक नहीं मिला। बीते दिनों आवश्यक बोर्ड बैठक के बेस राशि 40 लाख कर पालिका ने चौथी बार टेंडर आमंत्रित किये। मंगलवार को खुले टेंडर के लिए मून टूर एंड ट्रैवल्स ने ही आवेदन किया था। टेंडर समिति के सामने खोला गया टेंडर 40 लाख में मून टूर एंड टैवल्स के नाम रहा। टेंडर में पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, ईओ आलोक उनियाल समेत कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।आगे पढ़ें…..

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल बैंक के सहयोग से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गायक इंद्र आर्या ने लोगो को थिरकने पर किया मजबूर

बता दे कि जूशटलसेवा के लिए पालिका द्वारा पूर्व में तीन बार टेंडर कराए जा चुके थे, लेकिन बेस प्राइस 45 लाख होने के चलते किसी के द्वारा भी टेंडर नही भरा गया था।जिसके बाद विशेष बोर्ड बैठक में बेस प्राइस को घटाकर 40 लाख रुपये करने के प्रस्ताव पर बोर्ड की मंजूरी मिली थी। जिसके बाद फिर से टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई थी और मंगलवार को खोले गए टेंडर में एकमात्र मून टूर एंड ट्रेवल्स द्वारा 40 लाख एक रुपये में टेंडर भरा था चौथी बार होने पर नियम के अनुसार टेंडर मून टूर एंड ट्रेवल्स के नाम हुआ।

To Top

You cannot copy content of this page