नैनीताल। बीते शुक्रवार से हो रही बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा।हालांकि रविवार को सुबह तेज बारिश के बाद शाम तक गुनगुनी धूप खिली रही वही शाम होते ही फिर से आसमान में काले बादलों से घिर गया था।वही सोमवार से 29 जून तक मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट की घोषणा की है जिससे और अधिक तेज बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वही मौसम केंद्र जीआईसी के अनुसार रविवार को नगर में अधिकतम तापमान 23 डिग्री तो वही न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया।आगे पढ़ें…..
रविवार को सुबह 11 बजे तक नगर में तेज बारिश के बाद मौसम ने करवट बदल कर गुनगुनी धूप खिल गयी थी।इस दौरान काफी संख्या में पहूंचे सैलानियों ने गुनगुनी धूप में सरोवर नगरी की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाते हुए विश्व विख्यात नैनी झील में नौकायन की तो वही बड़ा बाजार,मॉल रोड पंत पार्क व भोटिया मार्केट से जमकर खरीदारी भी की। वही सैलानियों की बड़ी आमद से एक बार फिर से नैनीताल में दिन भर गाड़ियों का लंबा जाम लग रहा।जिससे स्थानीय लोगो सहित सैलानियों को भी फजीहत उठानी पड़ी।