शिक्षा

नैनीताल के सितारवादक दसवीं के छात्र हर्षित लंदन में यंग आर्टिस्ट गोल्ड मैडल से सम्मानित

नैनीताल। उदयमान सितारवादक हर्षित कुमार को लंदन यंग म्यूजिशियन की ओर से यंग आर्टिस्ट 2023 के अन्तर्गत गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया है। हर्षित लेक्स इंटरनेशनल स्कूल भीमताल में दसवीं के छात्र हैं। जिन्होंने छह माह पूर्व आनलाइन इस संस्था के लिए आवेदन किया था। जिसके चलते संस्था ने हर्षित की तरह पचास देशों के युवा कलाकारों का वीडियो के माध्यम से चयन किया था। जिसमें हर्षित ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इसी के साथ हर्षित को सितार वादन का स्टाइलस वीडियो का भी पुरस्कार दिया गया। हर्षित को भेजे दोनों प्रमाण-पत्रों व सराहना पत्र के साथ यह भी अवगत कराया गया है कि वह 2024 में लंदन जाकर सितार वादन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देंगे।आगे पढ़ें..

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल में रविवार व सोमवार को मौसम का रेड अलर्ट

लंदन से प्राप्त प्रमाण-पत्रों के माध्यम से विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएस नेगी की ओर से हर्षित को सम्मानित किया गया । इससे पूर्व हर्षित भारत सरकार के उपक्रम आर्ट आफ लिविंग की ओर से गंधर्व भूषण अवॉर्ड, सोसायटी पाइंट फाउंडेशन इंदौर, मध्यप्रदेश से राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार, सहारा ट्रस्ट गोरखपुर, लखनऊ से डा. भीमराव अम्बेडकर रत्न पुरस्कार, रचना महोत्सव अल्मोड़ा से बाल प्रतिभा पुरस्कार जैसे अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

To Top

You cannot copy content of this page