नैनीताल। मल्लीताल व मूल रूप से द्वाराहाट निवासी कामिनी बिष्ट ने राज्य लोक सेवा आयोग की भूवैज्ञानिक परीक्षा में सफल होकर सफलता की ऊंची छलांग लगाई है। बचपन से ही मेधावी कामिनी यूजीसी नेट व गेट परीक्षा भी पास की है। मल्लीताल निवासी कामिनी व्यवसाई नर सिंह की संतान में एक है। कुशाग्र बुद्धि की कामिनी ने मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा हासिल की है। डीएसबी परिसर से प्रथम श्रेणी में बीएससी व एमएससी किया है। वर्तमान में भगर्भ विज्ञान से सेवानिवृत्त व यूजीसी के प्राध्यापक प्रो बहादुर सिंह कोटलिया के अधीन शोध कर रही है। कामिनी अब प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है। उसने मेहनत के बलबूते साबित किया है कि नियमित अध्ययन से बड़ा लक्ष्य हासिल करना नामुमकिन नहीं है। उसकी सफलता से बिष्ट परिवार बेहद उत्साहित है। उसने सफलता का श्रेय शोध सुपरवाइजर व परिवार को दिया है। कामिनी का कहना है कि शोध के दौरान ही आयोग की परीक्षा का विचार आया।
नैनीताल की कामिनी बिष्ट ने किया नाम रोशन
By
Posted on