कुमाऊँ

नैनीताल का मुकुट टिफिन टॉप ने खोया अपना अस्तित्व:देखे वीडियो

नैनीताल। नैनीताल  के मुकुट कहे जाने वाले टिफिन टॉप हमेशा से पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहा है। इसको डोरोथी सीट के नाम से भी जाना जाता है। समुद्र तल से 2290 मीटर ऊंची यह पहाड़ी किसी स्वर्ग से कम नहीं। लेकिन बीते लंबे समय से क्षेत्र में दरारें उभर आई थी। क्षेत्र से बड़े पत्थर गिरने के चलते प्रशासन की टीम ने बीते वर्ष क्षेत्र का निरीक्षण भी किया था। जिसके बाद विभाग की ओर से डोरोथी सीट में तार बाद कर पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लगाई थी। लेकिन कुछ तक कोई हलचल नहीं हुई तो फिर वहां पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई थी। इन दिनों बरसात में फिर के बार वहां खतरा मंडरा रहा था। मंगलवार की देर रात 11 बजे लोगों ने डोरोथी सीट में भूस्खलन की सूचना दी। वहां स्थित दुकानों में काम करने वालों ने सूचना दी कि वहां बना चबूतरा भूस्खलन की भेंट चढ़ गया है। क्षेत्र में बड़े बड़े पत्थर गिरने से क्षेत्र में दहशत का माहोल है। देर रात सोशल मीडिया में सूचना प्रसारित होने के बाद शहर में हड़कंप का माहौल है। क्षेत्र के निवर्तमान सभासद ममोज साह जगाती ने बताया कि प्रशासन की अनदेखि के चलते टिफिनटॉप की पहाड़ी में भूस्खलन हुआ है। जिससे नैनीताल की एक ऐतिहासिक जगह ने अपना अस्तित्व खो दिया है। डीएम वंदना सिंह ने बताया कि सूचना के बाद देर रात एसडीएम के नेतृत्व में एक टीम क्षेत्र में निरीक्षण के लिए भेज दी है। टीम ने निरीक्षण कर बताया कि नुकशान नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  पितृपक्ष प्रारंभ: तर्पण व पिंडदान की पूरी कहानी ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी की जुबानी
To Top

You cannot copy content of this page