नैनीताल। पर्यटन सीजन अपनी चरम सीमा पर पहूंच चुका है।अमूमन 25 मई से पर्यटन सीजन की शुरुआत हो जाती है और जून अंत तक मानूसन सीजन शुरू होने तक पर्यटन सीजन चलता है।लेकिन इस वर्ष पर्यटन सीजन को लेकर स्थानीय व्यापारी काफी निराश दिखाई दे रहे हैं।व्यापारियों का कहना है कि पुलिस की यातायात व्यवस्था के चलते सैलानियों ने नैनीताल से मुंह मोड़ना शुरू कर दिया है।आगे पढ़ें क्या कहा पुनीत ने
मां नयना देवी नैनीताल व्यापार मंडल के संस्थापक अध्यक्ष पुनीत टंडन ने कहा कि नैनीताल की व्यापारिक परिस्थितियों काफी गंभीर है।कहा कि अब मात्र 20 से 25 दिन का सीजन बचा है। पुलिस व प्रशासन की खराब यातायात व्यवस्था के चलते सैलानी कैची तो जा रहा है पर नैनीताल नही पहूंच पा रहा है। प्रशासन पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि शहर से दूर वाहनों को रोका जाना सैलानियों का नैनीताल से मुंह मोड़ना सबसे बड़ा कारण है।कहा कि हमारे पास मल्टीलेवल पार्किंग के लिए विकल्प भी मौजूद है उसके बावजूद आखिर क्यों इस पर कार्य नहीं किया जा रहा है। सीजन से पहले यातायात व्यवस्था को लेकर बैठक की जाती है बड़ी-बड़ी प्लानिग होती हैं लेकिन सीजन शुरू होते ही सभी प्लानिंग धराशाई हो जाती है।कहा कि अगर नैनीताल के पर्यटन को बचाना है तो हम सभी संगठनों व व्यापारियों को एक साथ होकर इस गंभीर मुद्दे पर शासन प्रशासन से बात करनी होगी।अन्यथा वह समय दूर नहीं कि जब नैनीताल से पर्यटन बिल्कुल खत्म हो जाएगा।साथ ही उन्होंने पर्यटन सीजन के दौरान वीआइपी गतिविधियों पर भी रोक लगाने की मांग की है।