नैनीताल। गुरुवार को कुमाऊं विश्वविद्यालय के 17वें दीक्षांत समारोह में नैनीताल की डॉ. अनीता राणा को रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। दीक्षांत समारोह में उनकी माता नगर पालिका की नामित सभासद तारा राणा ने उनके स्थान पर डिग्री ग्रहण की।
नगर के टांकी बैंड निवासी अनिता राणा कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी कैंपस की छात्रा रही हैं।
उन्होंने प्रोफेसर नंद गोपाल साहू के मार्गदर्शन में अपने नैनो साईंस के विषय पर शोध पूरा किया। उन्होंने हर्बल पौधों से एसेंस ऑयल निकालकर उन्हें ग्रैफ़िन ऑक्साइड के साथ मिलाकर गंभीर बीमारियों के लिए दवाइयां बनाने का अध्ययन किया।
पीएचडी की डिग्री मिलने के बाद उनके परिजनों सहित विभाग के शिक्षकों व शोधार्थियों में खुशी की लहर है।