रामगढ़/नैनीताल। पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने दिन मंगलवार को विडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, जिला विकास पर्यटन अधिकारी, स्थानीय ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्यों एवं आरोही संस्था के निदेशक के साथ कुमाऊँ की सबसे बड़ी बाखली ग्राम कुमाटी ब्लाॅक रामगढ़ को पुर्नजीवित करने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण बैठक ली गई। पर्यटन सचिव ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि स्थानीय रोजगार को बढ़ावा और गाॅव के पलायन को रोकने के लिए हरसम्भव प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग से इन स्थानों का सौन्दर्यकरण करने के साथ ही क्राफ्ट म्यूजियम, ओपन थियेटर, स्थानीय फूड और सांस्कृति को बढ़ावा देने के लिए शासन स्तर से 50 लाख रूपये निर्गत कर दिये गये हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
