क्राइम

नैनीताल धारी: पत्नी, साला और पत्नी का जीजा निकले चंदन के हत्यारे

नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा धारी ब्लॉक के गोनियारो में बीते 29 मई को हुई चंदन हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी यशवंती,साला दिनेश रावत,पत्नी के जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी को गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए भवाली सीओ प्रमोद शाह ने बताया कि 6 जून को चन्दन सिंह गोनिया कि गांव धारी क्षेत्र शव मिला था। घटना ने बाद मृतक के परिजनों के द्वारा चंदन की हत्या के मामले में मुक्तेश्वर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था और चंदन की हत्या आरोप मृतक की पत्नी समेत उसके ससुरालियों पर लगाया था। घटना के बाद डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के द्वारा के द्वारा घटना के खुलासे को लेकर एसआईटी समेत दो अन्य टीमों का गठन किया था। इसके बाद धारी पहुंची तीनों अलग-अलग पुलिस टीमों ने करीब 250 से अधिक लोगों से पूछताछ की और 27 जुलाई को मृतक की पत्नी यशवंती ,साला दिनेश रावत,पत्नी का जीजा नरेन्द्र मेवाड़ी का पालिग्राम टेस्ट कराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी यशवंती को हिरासत में लिया था उसके बाद मृतक की पत्नी ने पति चंदन की हत्या की बात कबूलते हुए बताया की उसकी शादी 3 साल पहले चंदन के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद दोनों में लड़ाइयां होने लगी जिस वजह से वह काफी परेशान रहने लगी और मायके आने के बाद उसे अपने मुंह बोले भाई से इसकी बात करी तो दोनो ने मिल कर चंदन को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और घटना वाले दिन मृतक की पत्नी यशवंती  ने चन्दन को फोन कर अमजड डूंगरी बैंड में आने को कहा। जहां पहले से मौजूद दिनेश और कमल ने चंदन के सिर में पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  पीएम मोदी के जन्मदिवस पर केक काटकर चलाया स्वच्छता अभियान

वही एसएसपी ने गठित टीम को 5 हजार रु का इनाम की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष महेश जोशी, एसओजी प्रभारी नंदना सिंह रावत, राजेश कुमार, विपिन शर्मा, प्रदीप पिलखवाल, चन्द्र शेखर मल्होत्रा, शुमन राणा, त्रिलोक सिंह, अशोक रहे।

To Top

You cannot copy content of this page