दिन भर सड़को पर रेंगती रही गड़िया।
तेज बारिश ने पर्यटकों को होटलों में वापस लौटने पर किया मजबूर।
नैनीताल। वीकेंड के चलते नगर में रविवार को पर्यटक नैनीताल सहित पंगुट रामगढ़ मुक्तेश्वर की वादियों में नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाने पहूंचे थे।
बीते एक माह से खराब मौसम और जगह जगह हो रहे भूस्खलन के चलते नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही काफी कम हो चुकी थी,लेकिन शनिवार से सोमवार तक तीन दिन के लंबे अवकाश के चलते नगर में एक बार फिर काफी संख्या में सैलानी पहूंचे थे।जिससे पर्यटन पर आधारित टैक्सी चालक,नाव चालक, होटल व्यवसाई,पंत पार्क के फड़ व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक लौट चुकी है।
पर्यटकों लगातर बढ़ रही तादात और होटलों के पैक हो जाने तथा नगर के डीएसए,मेट्रोपोल व सूखाताल पार्किंग फूल हो जाने के बाद वाहनों को शुक्रवार सुबह से ही नारायण नगर व रूसी बाईपास पर ही सैलानियों के वाहनों को पार्क कर शटल के माध्यम से नैनीताल भेजा गया। उसके वावजूद रविवार को पूरे दिन नगर में गाड़ियों का जाम लगा रहा।
सुबह से मॉल रोड,पंत पार्क,हनुमानगढ़, केप गार्डन, सरियाताल,चिड़ियाघर,बॉटनिकल गार्डन,हिमालय दर्शन में पर्यटकों को दोपहर में हुई तेज बारिश ने सभी को अपने होटलों में लौटने पर मजबूर कर दिया। हालांकि शाम को फिर बारिश बंद होते ही लोग होटलों से बाहर निकल पंत पार्क व मॉल रोड में टहलने निकले और खरीदारी की।