नैनीताल। तीन माह के वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी व निकाय कर्मचारियों के साथ पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल ने एक बैठक की।
बुधवार को तीन माह के वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मचारी निकाय कर्मचारियों के साथ नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी व अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल की एक बैठक आयोजित हुई जिसमें कर्मचारियों ने तीन माह के वेतन की मांग की जिस पर अधिशासी अधिकारी ने बताया कि एसएफसी आते ही सभी को तीन माह का वेतन दे दिया जाएगा जिस पर कर्मचारी नहीं माने और उन्होंने कहा कि शुक्रवार को हुए लोग सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे अगर उसके बावजूद भी उन लोगों को वेतन नहीं दिया गया तो वे लोग सोमवार से कार्य बहिष्कार करेंगे।
देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के महासचिव सोनू सहदेव ने बताया कि पालिका द्वारा हर महा उनको आश्वासन दिया जा रहा है लेकिन वेतन नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते उन लोगों काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि अगर तीन माह का वेतन नही दिया गया तो वे लोग सांकेतिक धरना प्रदर्शन करेंगे और सोमवार से कार्य बहिष्कार करने पर मजबूर होंगे।
इस दौरान देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मेश प्रसाद, विकी,संजय कुमार,विकास,संजय सौदा,मनोज चौहान,अमित साजन, मनोज कुमार,राहुल कुमार, निकाय कर्मचारी अध्यक्ष गोपाल नेगी,सचिव रितेश कपिल,मोहन चिलवाल आदि मौजूद रहे।