नैनीताल। मौसम विभाग द्वारा शनिवार तक बारिश बताई थी और अलर्ट भी घोषित किया था जिसके चलते सैलानी शनिवार तक कम संख्या में पहूंचे थे।वही रविवार को मौसम साफ होने की सूचना के बाद काफी संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी की नैसर्गिक सुंदरता का लुत्फ उठाने पहूंचे थे।
रविवार को सुबह से चटक धूप में पर्यटकों ने नगर के हिमायल दर्शन,स्नो व्यू,केप गार्डन,सरियातल,सुसाइड पॉइंट, आदि क्षेत्रों में पहुचंकर नगर की सुंदरता को अपने कैमरों में कैद किया।तथा बारा पत्थर क्षेत्र में घुड़सवारी व विश्वविख्यात नैनीझील में नौकायन का आनंद लिया।वही पंत पार्क,भोटिया मार्किट तथा मॉल रोड से जमकर खरीदारी भी की जिसके चलते व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक लौट आई। लेकिन दोपहर बाद फिर से अचानक हुई रिमझिम बारिश ने पर्यटकों को छतरियों का सहारा लेना पड़ा।
काफी समय बाद पहूंचे विदेशी मेहमान।
नगर में काफी समय बाद विदेशी पर्यटक भी पहूंचे थे इस दौरान उन्होंने पंत पार्क चाट बाजार से भुट्टे व गोल गप्पे खाए,साथ ही गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। वही स्थानीय दुकानदारो ने कहा कि कोरोना महामारी से पूर्व काफी संख्या में पर्यटक सरोवर नगरी आते थे,लेकिन कोरोना के बाद अब बहुत कम संख्या में विदेशी सैलानी आ रहे है। जबकि नैनीताल से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित विश्वविख्यात कैंची धाम मंदिर में विदेशी पर्यटकों की साल भर चहल-पहल रहती है।
पांच आवसीय भवन हुए क्षतिग्रस्त।
शनिवार को हुई तेज बारिश के चलते क्वारब तहसील निवासी गोधन सिंह,मल्ला ओखलकांडा निवासी चंद्रप्रकाश, सुनील कुमार, तथा गोपाल राम व बेतालघाट निवासी किशन चन्द्र का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गए लेकिन इस दौरान किसी को जान का नुकसान नही हुवा।
बीते 24 घंटो में नैनीताल 28 एमएम,कोश्याकोटली 12 एमएस,धारी 3 एमएम बेतालघाट 10 एमएम,मुक्तेश्वर 12.1 एमएम बारिश दर्ज की गई।
दो राज्य मार्ग सहित 20 ग्रामीण मार्ग हुए बाधित।
डालकन्या कुंडल भोलापुर मार्ग, पटलोट- डालकन्या मार्ग,अमजद-मिडार मार्ग,तल्ली सेठी-रामनगर मार्ग,कांडा डोमास- फ़फ़रिया मार्ग,सिमलखेत-सानंडा मार्ग,रानीकोट-गोतिया मार्ग,मल्ला सुपी मार्ग,सकदीना मार्ग,गड़खेत-पानकटरा मार्ग,अमगडी-रामनगर मार्ग,अमृतपुर जमरानी मार्ग,कौंता ककोड-हरीशताल मार्ग, अमजड-छिड़ाखान मार्ग,सुनकोट मार्ग,बलना मार्ग,खुजेटी-जोस्युरा,पतलिया-,खुजेटी मार्ग,सूर्यागांव-भूजियाघाट मार्ग, भोरशा-पिनरो मार्ग,बेल-बसानी मार्ग,फतेहपुर-बेल मार्ग बाधित रहे।झील नियंत्रण कक्ष के अनुसार
पिछले 24 घंटे में 28 मिमी पानी बरस चुका है। बारिश के कारण तापमान में काफी कमी आ गई है, जो अधिकतम 21 न्यूनतम 17 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आद्रता अधिकतम 90 व न्यूनतम 65 फीसद दर्ज की गई।