नैनीताल। सोमवार को नगर पालिका सभागार में अधिशासी अधिकारी आलोक उनियाल तथा प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने वेंडर जोन की बैठक ली जिसमें कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी ने पंत पार्क क्षेत्र में फड़ लगा रहे सभी व्यवसायियों को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में फल लगाने के निर्देश दिए।साथ ही सभी फड़ व्यक्तियों को चेतावनी दी कि अगर हाईकोर्ट के आदेश का पालन नहीं किया गया तो हाईकोर्ट के आदेश का पालन ना करने वाले फड़ व्यवसाइयो के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फड़ कारोबारियों ने फड़ लगाने की समय सीमा को हटाने की मांग की है,कहा कि फड़ लगाने के लिए पालिका द्वारा दो घंटे का समय दिया गया है। जोकि बहुत कम है, इसलिए समय सीमा खत्म कर दी जानी चाहिए,अन्यथा आने वाले समय में व्यवसाय रोजी- रोटी के संकट से जूझ सकते हैं। वही फड़ व्यवसायियों ने पालिका पर लाइसेंस वितरण में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए हैं।
प्रभारी अधिशासी अधिकारी पूजा टम्टा ने कहा कि पंत पार्क में फड़ लगाना संभव नहीं है, इसलिए सभी लोगों को मिलकर वेंडर जोन का चयन करना होगा। जिस पर फड़ व्यवसायियों ने 15 दिन का समय मांगा है,और कहा कि 15 दिन के भीतर वे लोग वेंडर जोन के लिए स्थान का चयन करेंगे।
मल्लीताल व्यापार मंडल के महासचिव त्रिभुवन फर्त्याल ने कहा कि फड़ व्यवसाई जहां पर भी वेंडर जोन का चयन करेंगे उसमें व्यापार मंडल का पूरा सहयोग होगा।
इस दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जी एस धर्मसत्तू,शिवराज नेगी,जितेंद्र सिंह राणा,सुरेश मलकानी, व्यापारमण्डल अध्यक्ष किसन नेगी, त्रिभुवन फर्तियाल, राजेश वर्मा,रईस खान, आमंदीप सिंह, जयंत उप्रेती, नासिर अली,हिमांशु चंद्र,फड़ कारोबारी विजय कुमार,के सी राम,दीवान सिंह,खुशाहल सिंह,सुनीता आर्य,जमील अहमद, सतनाम सिंह,हरीश मेलकानी आदि लोग मौजूद रहे।