नैनीताल। श्री रामसेवक सभा द्वारा कुरमांचली शैली पर आधारित रामलीला महोत्सव में बुधवार को रामलीला के तीसरे दिन धूमधाम से राम जी की बारात निकाली गई।
नगर में मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण,सूखाताल,तल्लीताल व शेर का डांडा 7 नंम्बर सहित चार स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जा रहा है।कोविड के चलते बीते दो वर्षों बाद नगर में बुधवार को धूमधाम से राम जी की बारात निकाली गई। वही पांच अकटुबर को नगर के डीएसए मैदान में भब्य रूप से दशहरा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है।
बुधवार को मल्लीताल राम सेवक सभा द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में राम सेवक सभा प्रांगण से राम जी की बारात निकाली गई जो घोड़ा स्टैंड बड़ा बाजार होते हुए राम सेवक सभा प्रांगण में पहूंची।इस दौरान राम जी के रथ को फूलों से सजाया गया था। इस दौरान बैंड बाजे के साथ सैकङो की संख्या में
नगर वासी बारात में समल्लित होकर राम जी की जय के उदघोष लगाते हुए चल रहे थे।
पारस जोशी कर रहे है राम के पात्र का अभिनय।
भीम सिंह कार्की द्वारा कलाकारों का मेकअप तथा नवीन बैगाना,अजय कुमार व प्रभात साह गंगोला ने हारमोनियम तथा तबले पर संगत दी।
इस दौरान मनोज साह,मनोज जोशी,जगदीश बवाड़ी, विमल चौधरी,विमल साह,कैलाश जोशी,मुकुल जोशी आदि मौजूद रहे।