शिक्षा

नैनीताल:ऑल सेंट्स कॉलेज में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

नैनीताल। प्रतिष्ठित विद्यालय आल सेंट्स कॉलेज मे शुक्रवार को नई दिल्ली की प्राइमरी प्लस संस्था द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे कक्षा 1 से 12 तक की सभी छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला मे हर आयु के बच्चों के लिए कुछ न कुछ खास रहा।
इस दौरान जहाँ कक्षा 1 से 5 तक के नन्हे बच्चों को कहानियों के माध्यम से जीवन जीने के व नैतिकता के कई गुर सिखाये गए वहीं सीनियर वर्ग की छात्राओं को अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभवों से अपने जीवन व अपने कॅरिअर मे गुणवत्ता लाने के तरीके बताये गए। कार्यशाला द्वारा इमोशनल इंटेलिजेंस यानी भावनात्मक बुद्धिमत्ता को बेहतर करने के तरीके सिखाये गए जिससे की बच्चे अपनी भावनाओं पर कंट्रोल कर मानसिक तनाव से बचे रहें और सफलतापूर्वक अपने जीवन मे अग्रसर हों। वहीं उन्हे जीवन मे सकारात्मक ऊर्जा के फायदों से भी रूबरू कराया गया।
साथ ही प्राइमरी प्लस संस्था द्वारा प्रक्षेपित प्लेटफॉर्म इंक्रेडिब्ल इंडिया किड्स से भी रूबरू कराया गया l
साथ ही शिक्षिकाओं के लिए भी एक सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र मे शिक्षकों को भी संचार कौशल के माध्यम से शिक्षण अधिगम को बेहतर करने के तरीके बताये गए।
इस दौरान प्राइमरी प्लस के श्री कुलदीप सिंह व श्रीमती इंदु पुंज समेत ऑल सेंट्स कॉलेज की सभी छात्राएं व शिक्षक गण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नंदा देवी महोत्सव:बारिश के खलल के बाद मेले में लौटी रौनक लोगो ने जमकर की खरीदारी
To Top

You cannot copy content of this page