नैनीताल। 18 सितंबर 1880 में सरोवर नगरी मैं आई आपदा के दौरान जान गवाने वाले 151 मृतकों रविवार को सेंट जॉन्स गिरजाघर में स्कूली छात्रों सहित नगर के कई लोग द्वारा श्रद्धांजलि देते हुए
मोमबत्तियां जलाई गई और मार्मिक गीत प्रस्तुत किए गए। इस तरह की घटना फिर कभी ना हो, इसके लिए विशेष प्रार्थना सभा की गई।
बता दे कि 18 सितंबर 1880 को नगर की ऊंची चोटी पर स्थित आल्मा की पहाड़ी खिसककर जमीदोज हो गई। जिसमें अंग्रेजों समेत कई भारतीय नागरिकों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
इस दौरान सेंट जोज़फ कालेज के प्रधानाचार्य ब्रदर हेक्टर पिंटो, सिस्टर मंजूषा, ए इमेन्युअल, पीटर इमेन्यूअल समेत आल सैंटस कॉलेज,सेंट जोज़फ कालेज, सेंट मैरी कॉलेज,सनवाल स्कूल, वुड ब्रिज आदि स्कूलों के छात्र मौजूद रहे।