कुमाऊँ

नैनीताल: रात में भी अब पुलिस रहेगी अलर्ट:सीओ विभा दीक्षित

नैनीताल। नवनियुक्त सीओ विभा दीक्षित ने रविवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकारों को संबोधित कर अपनी प्राथमिकताएं बताई।

सीओ विभा दीक्षित ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नगर में घोड़ा स्टैंड, स्टेट बैंक मल्लीताल सहित नगर में जगह-जगह हो रहे अवैध पार्किंग को हटाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही सीजन के दौरान नगर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग को लेकर होटल व्यवसायियों,टैक्सी चालकों के साथ जल्द ही एक बैठक कर समस्या का हल ढूंढा जाएगा।

उन्होंने कहा कि नगर में पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी,और साथ ही वे खुद रात को भी फील्ड में घूम कर सुरक्षा का जायजा लेंगी, और खुले में शराब पीने वालों पर कार्यवाही होगी, तथा नशे का व्यापार करने वाले लोगों की धरपकड़ की जाएगी। और यातायात के नियमों का उल्लंघन करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। नाबालिगों को वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर उनके परिजनों पर चालानी कार्रवाई होगी। टैक्सी बाइकों की जांच की जाएगी।और टैक्सी बाइकों में प्राइवेट बाइक चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई होगी और बाइक सीज भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी के जन्मदिवस पर नौकुचियताल में मैराथन का आयोजन

पर्यटन सीजन के दौरान नगर में रोक दिए गए सत्यापन अभियान को आगामी दो दिन के भीतर फिर से शुरू कर दिया जाएगा, जिन लोगों द्वारा सत्यापन नहीं किया गया है, उन पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।

सीओ ने नगर की समस्याओं को लेकर पत्रकारों से उनकी राय मांगी और उन पर कार्य करने का आश्वासन दिया।

To Top

You cannot copy content of this page