कुमाऊँ

नैनीताल: अयारपाटा क्षेत्र के गोविंद सिराला ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

नैनीताल। चंडीगढ़ निवासी जगदीप सिंह सिद्धू का रुपयों व जरूरी दस्तवेजो से भरा हुआ पर्स अयारपाटा क्षेत्र में कहीं गिर गया था जोकि क्षेत्र के निवासी गोविंद सिराला को मिला,जिसकी सूचना उन्होंने स्थानीय सभासद मनोज साह जगाती को दी जिसके बाद जगाती ने पर्स मालिक को ढूंढने की काफी कोशिश की, दो दिन बाद पर्स मालिक का पता चल पाया और पर्स मालिक को उनका पर्स लौटा दिया गया इस पर पर्स मालिक ने गोविंद सिराला की इमानदारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि,उत्तराखंड के लोगों में अभी भी ईमानदारी बची हुई है उन्होंने कहा कि सुना था उत्तराखंड के लोग काफी ईमानदार होते हैं और आज यह प्रमाणित भी हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  आज है पार्श्व परिवर्तनी एकादशी:भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा का है विधान: ज्योतिषाचार्य डॉ.मंजू जोशी
To Top

You cannot copy content of this page