आईएएस अधिकारी ने अपने पद का दुरुपयोग कर सभासदों के साथ कि अभद्रता:सभासद मनोज जगाती।
नैनीताल। नगर के मल्लीताल पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर अल्मोड़ा जनपद में तैनात आईएएस अधिकारी नगर पालिका सभासदों के बीच तीखी झड़प हो गयी।
शनिवार शाम चार बजे के करीब अल्मोड़ जनपद में तैनात आईएएस अधिकारी निजी कार्य से नैनीताल पहुँचे हुए थे और नगर के मल्लीताल पंत पार्क में गाड़ी पार्क करने को लेकर नगर पालिका सभासदों के साथ उनकी तीखी झड़प हो गयी। जिसके बाद सभासद,स्थानीय दुकानदार और भाजपा कार्यकर्ता पंत पार्क के गेट पर ही धरने में बैठ गए।और अधिकारी का वाहन बाहर नही निकले दिया, मामला बढ़ते देख आखिर में आईएएस ने सभासदों से अपनी गलती मानते हुए माफी मांगी तब जाकर मामला शांत हो पाया।
सभासद मनोज साह जगाती ने बताया कि उन्होंने आईएएस अधिकारी से नगर पालिका गेट के आगे से गाड़ी थोड़ा किनारे लगाने को कहा जिसपर सीडीओ भड़क गए और उनके साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी,उंन्होने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए सभासदों को जेल में डालने की धमकी दे डाली। उंन्होने कहा कि एक उच्च पद पर बैठे आईएएस अधिकारी का ऐसा ब्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण था।
इस दौरान सभासद मनोज जगाती, गजाला कमाल, कैलाश रौतेला,राजू टांक भगवत रावत, सागर आर्य, आनंद बिष्ट,शुभम कुमार,दया किशन,भूपेंद्र बिष्ट,मोहित साह,आशु उपाध्याय,अरुण कुमार,रोहित भाटिया आदि मौजूद रहे।