बेतालघाट: भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित क्वारब आंगनबाड़ी केंद्र में बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं के पोषण के लिए अंडे व खजूर भेजे गए थे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्र में सड़े अंडे और कीड़े लगे खजूर पहुंचने पर तत्काल अंडे व खजूर के वितरण पर रोक लगा दी गई। वहीं अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।
क्वारब आंगनबाड़ी केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विमला जोशी ने बताया कि 26 आगनबाड़ी केंद्रों की गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए 664 अंडे और खजूर का वितरण किया जाना था लेकिन वितरण से पहले ही पेटियों से दुर्गंध आने लगी। अंडे की पेटियां खोली गई तो लगभग सभी अंडे सड़े हुए मिले। जिसके बाद इसकी सूचना बाल विकास परियोजना अधिकारी को दी गई। साथ ही वितरण प्रक्रिया पर रोक लगा दी। वहीं गर्भवती महिलाओं को वितरित किए गए खजूर में भी कीड़े मिलने की सूचना मिली है। इस पर 2 महिलाओं को इसका सेवन करने से रोक दिया गया।
वही रामगढ़ ब्लॉक के प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी हेमू लशपाल ने बताया कि बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले अंडे में कीड़े लगे होने का मामला संज्ञान में आया है। वेंडर को इस संबंध में बताया जा चुका है । साथ ही उन्होंने कहा कि अन्य केंद्रों में भी जांच की जा रही है जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।