नैनीताल

नैनीताल:पंगूट गांव के मृत व्यक्ति ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से लगाई न्याय की गुहार

खैरना/नैनीताल। कोश्या कुटौली तहसील के सूदूर पंगूट गांव निवासी ग्रामीण को मृत दिखाकर अभिलेखो के साथ छेड़छाड़ कर जमीन बेचने के मामले में पीड़ित ने कुमाऊं आयुक्त से मिलकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित ने कहा कि 18 महीने बीतने के बावजूद अब तक न्याय नहीं मिल सका है। जिसके चलते उंन्होने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से न्याय व दोषियों पर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की है। 

बता दें डेढ़ वर्ष पूर्व कोश्या कुटौली तहसील के सुदूर पंगूट गांव में अभिलेखो के साथ छेड़छाड़ कर गांव के हरिकृष्ण बुधलाकोटी की जमीन बेचे जाने का मामला सामने आया था। हरिकृष्ण को मृत दिखाकर उनकी जमीन को बेच दिया गया था। वहीं हरीकृष्ण ने जब अभिलेख देखे तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। 

हरीकृष्ण ने मामले की जांच की मांग उठाई। पुलिस प्रशासन तक के उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई। लेकिन 18 माह बीत जाने के बाद भी उसको न्याय नहीं मिल पाया, जिसके बाद अब उंन्होने  कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें 👉  कूर्मांचल बैंक की 42वीं साधारण वार्षिक बैठक कुल व्यवसाय 3.866.67 करोड़ शुद्ध लाभ 23.1करोड़

हरिकृष्ण ने हुए कहा है कि डेढ़ वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक मामले में कोई ठोस  कार्रवाई नही हो सकी है और न ही आज तक बयान तक दर्ज हो सके है। हमेशा आज कल कहकर मामले को दबाया जा रहा है। जिसके चलते उंन्होने कुमाऊं आयुक्त से मामले में न्यायोचित कार्रवाई की गुहार लगाई है।  साथ ही मामले में लिप्त दोषियों पर कडी़ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

वही कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि मामला काफी गंभीर है और तहसीलदार को मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है।

To Top

You cannot copy content of this page