नैनीताल। वीकेंड के चलते शनिवार को भी नगर में पर्यटकों की काफी भीड़ देखने को मिली।सुबह से ही सैलानी मॉल रोड,पंत पार्क,भोटिया मार्किट,केप गार्डन, हिमालय दर्शन,सरियाताल आदि पर्यटन स्थलों में काफी संख्या में सैलानी दिखाई दिए।जिसके चलते टैक्सी चालकों के चेहरों पर रौनक देखने को मिली।
शुक्रवार की तरह शनिवार को भी नगर में सुबह से ही धूप छाव का खेल चलता रहा,जिससे ठंड का प्रकोप भी जारी रहा,जिसके चलते सैलानियों ने पंत पार्क फड़ बाजार से जमकर गर्म कपड़ों की खरीदारी भी की। हाइकोर्ट के निर्देशों के बाद हालांकि पंत पार्क में अब फड़ लगाने का समय शाम चार बजे से कर दिया गया है।जिससे फड़ ब्यवसाई काफी निराश है।उनका कहना है कि दो घंटे में बिल्कुल भी काम नही हो पा रहा है,इसलिए फड़ लगाने की समय सीमा बड़ाई जानी चाहिए।
सैलानियो की बढ़ती तादाद से होटल कारोबारी काफी खुश है।उनका कहना है कि इसी तरह सैलानी आते रहे तो कारोबार ठीक रहेगा। क्योंकि दीपावली के बाद अक्सर पर्यटको की संख्या में कमी होनी शुरू हो जाती है,और फिर उसके बाद क्रिसमस व नए साल पर ही पर्यटको की संख्या में बढ़ोतरी होती है।