खैरना। स्मैक अब धीरे-धीरे पहाड़ के गांवों तक भी पहूंच चुकी है, जिसके चलते युवा आए दिन इसकी गिरफ्त में आ रहे है। वही पुलिस छोटे तस्करों को तो पकड़ रही है लेकिन बड़ी मछली तक नही पंहुच पा रही है।
15 अगस्त को खैरना चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने मुखबिर के आधार पर चोरी के 15 फीट लंबा व 4 इंच गोलाई वाला लोहे के पाइप के साथ 26 वर्षीय पंकज कुमार पुत्र महेंद्र पाल निवासी ग्राम सुयालखेत पोस्ट सुयालबाड़ी वर्तमान निवासी साईं मंदिर कैंची धाम, तथा 22 डूंगर सिंह बिष्ट उर्फ डब्बू पुत्र हरीश सिंह निवासी साईं मंदिर कैंची धाम को तल्ला कैंची पनचक्की के समीप से गिरफ्तार किया।
एसआई दिलीप कुमार ने बताया कि दोनों युवक स्मैक,नशे के आदि हो चुके थे। और नशे की लत को पूरा करने के लिए ही ही उन्होंने चोरी की।
पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रयाग जोशी तथा जगदीश धामी मौजूद रहे।