नैनीताल। बीते कई दिनों बाद शुक्रवार को नगर में दोपहर बाद अचानक हुई झमाझम बारिश से नगर में घूम रहे सैलानियों को छतरियों का सहारा लेना पड़ा।
शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक तेज बारिश शुरू हो गयी,दो घंटे तक मूसलाधार बारिश के बाद, रात तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। वही जन्माष्टमी के अवकाश के चलते सरोवर नगरी पहूंचे,सैलानियों को बरसता से बचने के लिए छतरियों का सहारा लेना पड़ा,जिसके चलते पंत पार्क में छतरी विक्रेताओं की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई।लेकिन दिन भर हुई बारिश से सैलानी नैनीझील में नौकायन का लुत्फ भी नही उठा पाए।
प्राकृतिक जल स्रोतों व बरसात से झील में आधे इंच की बढ़ोतरी के बाद नैनीझील का जलस्तर लगभग पांच इंच पर पहूंच चुका है।जो की झील के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है। वही अमृतपुर-जमरानी,गर्जिया-बेतालघाट व भंडारपानी-ओखलढुंगा मार्ग बाधित रहे।
मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले स्थानों में बिजली गिरने के साथ-साथ जान माल की भी हानि होने की संभावना व्यक्त करते हुए लोगों से सतर्क रहने को कहा है।तथा 21 व 22 अगस्त को भी नैनीताल व आस पास के क्षेत्रों में तेज बौछार के साथ कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना जताई है।