धर्म-संस्कृति

नैनीताल: श्रवण कुमार नाटक ने लोगो को कर दिया भावविभोर

नैनीताल। नगर के तल्लीताल, मल्लीताल सूखाताल व शेर का डांडा में निषाद मिलन,सुमंत विदाई,गंगा पार,श्रवण कुमार नाटक, दशरथ मरण,भरत अयोध्या आगमन,भरत कैकई संवाद,चित्रकूट आगमन,राम विलाप भरत विदाई आदि का मंचन किया गया।इस दौरान सूखाताल रामलीला में श्रवण कुमार नाटक का मंचन भी किया गया।जिसमे रोहित वर्मा ने श्रवण कुमार का किरदार से लोगो भावविभोर कर दिया।

भब्य रूप से होगा दशहरे का आयोजन

नगर के मल्लीताल राम सेवक सभा द्वारा हर वर्ष भब्य रूप से दशहरे का आयोजन किया जाता है।लेकिन कोविड के चलते बीते दो वर्षों से मेले का आयोजन नही हो पाया है। लेकिन इस बार राम सेवक भब्य रूप से दशहरे मेले का आयोजन कर रही है।सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि नगर के डीएसए मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से दशहरा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे आस पास के सैकङो गांव के हजारों ग्रामीण व सैलानी दशहरे के दिन रावण दहन देखने के लिए पहुचंते है।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ लोकगीत ऑनलाइन प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत
To Top

You cannot copy content of this page