नैनीताल

नैनीताल: रिमझिम बारिश में सैलानी और रंग बिरंगी छतरी

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मानूसन प्रदेश में पहुँच गया है, जिसके चलते मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों व नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगो से सतर्क रहने को कहा है।

गुरुवार को दिनभर सरोवर नगरी में रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा तथा नैनीताल घूमने पहुँचे सैलानियों को बारिश से बचने के लिए छतरियों का सहारा लेना पड़ा तो वही रिमझिम बारिश के बीच ही पर्यटकों द्वारा नैनीझील में नौकायन का लुत्फ उठाया गया। तो पंत पार्क फड़ बाजार से काफी खरीदारी भी गयी। हालांकि बारिश का सीजन शुरू होते ही अब पर्यटकों की संख्या भी कम होने लगी है।

यह भी पढ़ें 👉  मां नंदा-सुनंदा लौटी अपने ससुराल,मां के जयकारों से गुंजायमान हुई सरोवर नगरी,24 कैरेट शुद्ध सोने की गहनों से हुआ मां का श्रृंगार

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटो में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई।

To Top

You cannot copy content of this page