पुलिस व बन विभाग जुटा खोजबीन में: वन प्रभाग व कार्बेट टाइगर रिजर्व से सटे पनौद नाले से बाघ स्कूटी में सवार एक युवक को खींच कर जंगल मे ले गया। जिसका समाचार भेजे जाने तक कोई सुराग नही मिला है। रामनगर वन प्रभाग, पुलिस एवम सीटीआर के वन कर्मियों द्वारा रात में ही हाथी से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। कोसी रेंज के वन क्षेत्रधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि सर्च अभियान के दौरान एक केवल पेंट ही बरामद हुई है। उधर गर्जिया चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि रामनगर के तीन युवक नफीस निवासी नार्मल स्कूल के पास , मो शमी उर्फ चेप्सी निवासी ऊंट पड़ाव रामनगर एवम सूरज नेगी उर्फ रवि निवासी उत्तरी खताड़ी स्कूटी से लगभग पौने सात बजे के लगभग रामनगर को लौट रहे थे। तभी पनोद नाले के पास बाघ ने इनपर हमला कर दिया। बाघ इनमें से नफीस को अपने जबड़े में दबाकर ले गया। दोनों लोगो ने किसी तरह गर्जिया चौकी पर घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी व पुलिस बल घटना स्थल को रवाना हुए। हाथियों के साथ गश्त भी जारी है मगर समाचार भेजे जाने तक युवक का कोई सुराग नही लग पाया था। उधर वन क्षेत्रधिकारी शेखर तिवारी ने बताया कि रात में गश्त जारी है युवक की तलाश फिलहाल अभी भी जारी है। पहले भी ले गया बाघ: सोलह जुलाई को उत्तरप्रदेश अमरोहा निवासी अफसारुल को बाघ बाइक से खींच कर ले गया था। बाद में उसके शरीर का कुछ ही अंश मिला था। उसके बाद एक बाइक सवार गदरपुर निवासी किसन लाल पर भी बाघ झपटा था जिस घटना से वह बाल बाल बच गए थे। तेरह दिसम्बर को बाघ ने मोहान क्षेत्र में ही एक अर्द्धविक्षिप्त बहादुर सिंह को अपना निवाला बनाया था। और अब फिर एक युवक को स्कूटी से खींचकर ले जाने की घटना सामने आने से लोगो मे दहशत ब्याप्त है।
नैनीताल दुखद ब्रेकिंग:स्कूटी सवार युवक को बाघ खींच कर ले गया जंगल की ओर
By
Posted on