नैनीताल जनपद भीमताल विधानसभा रामगढ़ ब्लॉक के ओड़ाखान निवासी कमला नेगी,जो काम केवल पुरुष करते है उस काम को बीते 18 सालों से कर रही है।
बीते 18 वर्षों से पति हयात सिंह खेती कर रहे है तो वही उनकी पत्नी 54 वर्षीय कमला नेगी साइकिल से लेकर जेसीबी मशीन व बड़े ट्रक के टायरों के पंचर बनाने का काम कर रही है। साथ ही छोटे वाहनों की सर्विस भी खुद ही कर देती है। उनके काम के प्रति लगन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनका एक पुत्र भारतीय सेना में होने के बावजूद आज भी कमला नेगी अपने कार्य का बखूबी निर्वहन कर रही हैं।
वही कमला नेगी ने बताया कि पहले वे साइकिल रिपेयर की दुकान चलाती थी,और धीरे धीरे बिना किसी डिग्री के केवल अपने लगन के चलते वे सभी गाड़ियों के टायरों का पंचर बनाने लग गयी, और गाड़ियों की उनको इतनी जानकारी हासिल हो गयी कि वे गाड़ियों की सर्विस भी कर लेती है।
54 वर्ष की आयु में जहाँ महिलाएं अक्सर शारीरिक रूप से कमजोर होने लग जाती है, वही कमला नेगी आज भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रही है।