नैनीताल।नैनीताल में शिक्षा ग्रहण कर रही हल्द्वानी निवासी पीड़िता के अनुसार करीब एक वर्ष पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी पहचान काशीपुर निवासी साहिल वर्मा से हुई थी। बातचीत बढ़ने के बाद युवक ने उसे बहला–फुसलाकर कालाढूंगी रोड के जंगल क्षेत्र में ले जाकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इसके बाद भी युवक ने कई बार दबाव बनाकर छात्रा के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। प्रीता की तहरीर के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी साहिल वर्मा के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 के तहत मुकदमा दर्ज किया। बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -




