नैनीताल

नैनीताल पुलिस ने 36 लाख के 265 मोबाइल फोन ढूंढ कर फोन स्वामियों को किए वापस

नैनीताल पुलिस द्वारा इस वर्ष अब तक 752 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिनकी कीमत लगभग एक करोड पांच लाख रुपए है।

नैनीताल जनपद के लोगों द्वारा मोबाइल फोन गुमशुदगी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए एसएससी पंकज भट्ट द्वारा मोबाइल रिकवरी सेल को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। जिसको लेकर नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स नैनीताल के पर्यवेक्षण में मोबाइल एप्प की टीम द्वारा  शिकायती प्रार्थना पत्रों के आधार पर मई 2022 से अब तक देश के विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हैदराबाद, झारखण्ड, बिहार व पश्चिम बंगाल एवम् उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 265 मोबाइल फोन बरामद किये गये। विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन जिनकी अनुमानित कीमत 3637000 बताई जा रही है। एसएससी पंकज भट्ट ने मोबाइल स्वामियों को उनके मोबाइल फोन वापस किए है मोबाइल प्राप्त करने के बाद मोबाइल स्वामियों द्वारा नैनीताल पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  अल्मोड़ा-हल्द्वानी मार्ग सड़क धंसने व पहाड़ी से पत्थर गिरने का सिलसिला जारी सुरक्षा को लेकर आवागमन बंद

वही एसएससी पंकज भट्ट ने रिकवरी टीम के सदस्यों को पांच हजार रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

मोबाइल एप्प/रिकवरी सैल टीम.का0 315ना0पु0 किशन सिंह कुंवर,का0 568ना0पु0 नरेश सिंह मेहरा,

का0 1131ना0पु0 प्रकाश सिंह बिष्ट, का0 282 स0पु0 बलवन्त सिंह बिष्ट मौजूद थे।

To Top

You cannot copy content of this page