गुमशुदा मोबाइल वापिस पाकर,बोले थैंक्यू नैनीताल पुलिस
एसएसपी पंकज भट्ट, ने जनपद के लोगो के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये कार्रवाई करने के लिए मोबाइल एप्प टीम को निर्देशित किया था।
शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर टीम ने माह अप्रैल 2022 तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी, एसओजी नन्दन सिंह रावत के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया, निम्न मोबाइलो को आईएमईआई के आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , हरियाणा, हैदराबाद(तेलगांना) व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 128 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये। विभिन्न कम्पनियों के मोबाइल फोन की 2179000 बताई गयी है।
नैनीताल पुलिस ने 2179000 के गुम हुए 128 मोबाइल लौटाए
By
Posted on