गरमपानी। जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट सुयालबाड़ी में कतखने बंदरों के आतंक से छात्र और विद्यालय प्रशासन अत्यधिक परेशान है। वहीं बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर प्राचार्य राज सिंह की ओर से प्रभागीय वनाधिकारी, नैनीताल वन प्रभाग को ज्ञापन भेजा गया है।
बता दें कि सुयालबाड़ी, गंगरकोट क्षेत्र में बंदरों की तादात काफी बढ़ चुकी है। आए दिन बाजारों, घरों व स्कूलों में भी बंदरों के झुंड दिखाई देने लगे हैं। इनके द्वारा न केवल फल-सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों का नुकसान पहुंचाया जा रहा है, बल्कि अकसर राह चलते लोगों पर भी बंदर झपट पड़ते हैं।
स्थानीय स्वास्थ्य केंद्रों में आए दिन बंदरों द्वारा काटे जाने पर लोग इंजेक्शन लगवाने व प्राथमिक उपचार के लिए पहुंच रहे हैं।
इधर जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के प्राचार्य राज सिंह ने डीएफओ को भेजे ज्ञापन में कहा कि विद्यालय परिसर में बंदरों का आतंक इतना बढ़ गया कि आये दिन विद्यालय के स्टाफ कर्मचारियों एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओं को काटने की घटना घटित होते रहती है। इससे विद्यालय में भय का माहौल है। उन्होंने डीएफओ से आग्रह किया कि समय-समय पर रेस्क्यू टीम इस विद्यालय में भेजने का कष्ट करें, ताकि बंदरों को पिजरें में बंद कर ले जाया जा सके।
बता दे कि जवाहर नवोदय विद्यालय जनपद का एक प्रतिष्ठित आवासीय विद्यालय है, जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी व विद्यालय स्टाफ रहता है। बंदरों के आतंक से बच्चों व शिक्षकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।